पूर्व सांसद व मुखिया ने मृतकों के परिजन से मुलाकात हरसंभव सहयोग करने का दिया आश्वासन
मृतकों के परिजनों से मिलकर जदयू नेताओं ने दी सांत्वना
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर
जगदीशपुर: प्रखंड के धनंगाई थाना क्षेत्र के दलीपपुर गांव में सोमवार को पूर्व सांसद मीना सिंह व दांवा पंचायत की मुखिया सह जदयू महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुषुमलता कुशवाहा पहुंची। जहां दोनों ने सभी मृतकों के परिजनों से मिलकर ढाढस बंधाया तो वही अस्पताल में भर्ती लोगों का जल्द स्वस्थ होने का भगवान से प्रार्थना की शोकाकुल परिवार के साथ लगभग घंटों का समय विताया।

सभी मृतकों के परिजन को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। दोनों ने कहा कि इस दुख के घड़ी में धैर्य रखने की जरूरत है।ग्रामीणों ने कई अन्य समस्याओं से भी दोनों से अवगत कराया। गौरतलब हो कि 12 मार्च को दलीपपुर गांव से एक ऑटो में सवार होकर सात लोग आरा जा रहे थे तभी बभनिआंव गांव के समीप आरा की ओर से आ रही अनियंत्रित होकर पिकअप वैन ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए थे। ऑटो में सवार दो लोग चालक राहुल कुमार व नथुनी मिश्रा ने मौके पर ही दम तोड़ दी थी।

जबकि एक बुजुर्ग में सुरेश महतो इलाज के लिए सदर अस्पताल व राजेश्वर लाल पटना जाने के क्रम में दम तोड़ दिया। पांचवे बुजुर्ग का मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई।धनगाई थाना क्षेत्र के दलीपपुर गांव में एक साथ हुई पांच लोगों की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। दर्दनाक घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। किसी का बेटा, किसी का पति, किसी का भाई इस हादसे में अपनी जान गंवा बैठा है।मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनजी चौधरी, जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा नगर अध्यक्ष राकेश कुमार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजीव रंजन वरिष्ठ नेता गुरु शरण सिंह मिलिंद चौधरी दुर्गा शंकर परमार, अनूप पटेल विनय मिश्रा राजेश कुशवाहा रामाकांत सिंह राम बचन सिंह ओम प्रकाश चौधरी रहीमुद्दीन वारसी अनिल चौधरी सुरजीत कुशवाहा विजय पाठक, नपं कर्मी अमन गुप्ता समेत कई लोगों ने शोकाकुल परिजन से मिले