
बिजली चोरी के आरोप मे 66472 रूपये का हुआ जुर्माना,मुकदमा दर्ज।
कुणाल सिंह/गड़हनी:-स्थानिय प्रखण्ड क्षेत्र के गडहनी बलिगाँव रोड स्थित महथिन टोला गाँव के समीप आर एस काॅनवेन्ट विद्यालय मे बगैर विद्युत कनेक्शन के बिजली उपयोग करने के आरोप मे स्थानीय पावर सब स्टेशन गडहनी एसडीओ आशीष कुमार झा एवं जे.ई श्याम बाबु शर्मा द्वारा दल गठन कर छापामारी की गई।
जिसमें 66,472 रुपये का जुर्माना लगाया गया।जे.ई के लिखित आवेदन पर स्कूल के संचालक पर आयर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।