
कोविड-19 टीकाकरण कार्य हेतु गठित कमिटी के पदाधिकारियों एवं कर्मियों की ब्रीफिंग की गयी
सावन कुमार/आरा:-जिला पदाधिकारी, भोजपुर द्वारा कोविड-19 टीकाकरण कार्य हेतु गठित कमिटी के पदाधिकारियों एवं कर्मियों की ब्रीफिंग की गयी। जिसमें जिले में कोविड-19 वैश्विक महामारी के नियंत्रण हेतु शनिवार से जिले से 07 स्थानों पर एवं दिनांक सोमवार से शेष अन्य प्रखंडों में भी टीकाकरण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मी, द्वितीय चरण में फ्रंट लाईन वर्कर एवं उसके अगले चरण में प्राथमिकता जनसंख्या को टीकाकरण किया जाना है।
टीकाकरण से जुड़े सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को ससमय सुनिश्चित कराने तथा उसका नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण हेतु जिले में 08 टीम का गठन कर लगभग 06 वरीय पदाधिकारी, 08 नोडल पदाधिकारी एवं 40 अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी को नामित किया गया है। गठित टीम के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ समीक्षा की गयी एवं कार्य एवं दायित्व बताते हुए कार्य योजना तैयार करने हेतु निदेशित किया गया।
सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि शुक्रवार को आवंटित प्रखंड का भ्रमण कर टीकाकरण के संबंध में समीक्षा कर सुनिश्चित करेंगे कि मानक के अनुसार टीकाकरण हेतु सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है। इसी प्रकार शनिवार को भी संबंधित प्रखंड के वरीय पदाधिकारी आवंटित प्रखंड अंतर्गत टीकाकरण केन्द्र पर उपस्थित रहकर माॅनीटरिंग एवं पर्यवेक्षण करेंगे।