
सूमो वाहन पर लदा 36 पेटी विदेशी शराब बरामद तस्कर फरार।
रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा:– भोजपुर के खवासपुर ओपी क्षेत्र के पीपा पुल के समीप से पुलिस ने एक टाटा सूमो पर लादकर लाये जा रहे 36 पेटी फ्रुटीनूमा विदेशी शराब को पुलिस ने पकड़ा।लेकिन शराब तस्कर वाहन छोड़कर भाग खड़े हुए।
आपको बता दें कि मकर संक्रांति मेले की भीड़ का फायदा देख शराब धंधेबाज यूपी से शराब की बड़ी खेप ला रहे थे।मगर पुलिस की तैनाती को देख धंधेबाज गाड़ी को छोड़कर फरार हो गये।जिसे पुलिस ने अपने शराब व वाहन को कब्जे में लेकर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर धंधेबाजों की खोजबीन तथा गाड़ी मालिक के साथ ही शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में जुट गई है।