
थाना निरीक्षण हेतु सिमरी बख्तियारपुर पहुँची नवपदस्थापित एसपी, क्राईम कंट्रोल को ले दिया जरूरी दिशा-निर्देश*
रितेश हन्नी/सहरसा– जिले की नवपदस्थापित पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने गुरुवार को बख्तियारपुर थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर का भी निरीक्षण किया और पदाधिकारी आवास की थानाध्यक्ष से जानकारी ली।
उसके उपरांत थाना वैश्म में लंबित कांडों की समीक्षा की तथा थाना के सभी अभिलेखों की उन्होंने छानबीन की। सीडी पार्ट वन, पार्ट टू के अलावा सभी अभिलेखों का उन्होंने निरीक्षण किया और मौजूद पुलिस पदाधिकारीयों को अनुसंधान में तेजी लाने का निर्देश दिया।
उन्होंने थाना क्षेत्र में नियमित रूप से गश्ती सहित क्राईम कंट्रोल हेतु कई दिशा निर्देश दिया और शराबबंदी नियम को सख्ती से पालन करने का भी निर्देश दिया। इस दौरान सिमरीबख्तियारपुर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।