राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत क्विज में सफल एनएसएस स्वयंसेवकों को सम्मान

धर्मेन्द्र कुमार/आरा:- राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत युवा संचार ऑनलाइन क्विज के सफल प्रतिभागीओ को सम्मानित किया गया। विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना द्वारा आयोजित कार्यक्रम में युवा संचार ऑनलाइन क्विज का आयोजन 13 अक्टूबर से 17 नवंबर 2020 तक किया गया था। रेड रिबन क्लब भोजपुर नोडल पदाधिकारी डॉ कृष्ण चंद्र चौधरी के नेतृत्व में भोजपुर के पांच कॉलेजों के दो दो स्वयंसेवको ने इस क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया था।

एसबी कॉलेज से गोल्डन कुमार एवं दिव्यांशु मिश्रा, महाराजा कॉलेज से ऋतुराज चौधरी एवं विकास तिवारी, महिला कॉलेज से अंजलि तिवारी एवं श्वेता कुमारी, जगजीवन कॉलेज से चंदन कुमार एवं अमन राज, जैन कॉलेज से पायल सिंह एवं आर्यन प्रकाश ने इस क्विज प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता दर्ज की थी। इस क्विज प्रतियोगिता में महाराजा कॉलेज को प्रथम स्थान, एसबी कॉलेज को द्वितीय एवं जगजीवन कॉलेज को तृतीय स्थान प्राप्त हुए थे। नोडल पदाधिकारी डॉ कृष्ण चंद्र चौधरी ने बताया कि सभी प्रतिभागी को प्रमाण पत्र, मेडल तथा ट्रॉफी प्रदान की गई तथा साथ ही साथ प्रतिभागी को 1 वर्ष के लिए प्रतियोगिता दर्पण का मासिक अंक भी दिया जाएगा।

यह सभी पारितोषिक उन्हें बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना द्वारा रेड रिबन क्लब भोजपुर नोडल पदाधिकारी डॉ कृष्ण चंद्र चौधरी के माध्यम से सफल प्रतिभागीओ को प्रदान किया गया, साथ ही सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और इस उपलब्धि की सराहना की। इस अवसर पर डॉ चौधरी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा की “वैश्विक एकजुतता, साझा जिम्मेदारी” से एचआईवी/एड्स के संदर्भ में सम्पूर्ण जानकारी जन-जन तक पहुचाई जा रही है।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275