मारपीट के मामले व हवाई फायरिंग मे तीन लोग गिरफ्तार।भेजा गया जेल।
संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय बड़हरा
बड़हरा।प्रखंड अंतर्गत स्थानीय थाना क्षेत्र के धुसरिया गाँव मे एक लड़की का नम्बर मांगने के दौरान दो गुटों में जमकर हिषक झड़प के साथ पांच राउंड हवाई फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है । इस घटना के विरुद्ध स्थानीय गाँव निवासी जितेंद्र सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह ने बड़हरा थाना में छह लोगों के खिलाफ नामजप प्राथमिकी दर्ज कराया गया है । हालांकि पुलिस के आवेदन मिलते हीे त्वरित कार्यवाही करते हुए इस घटना में संलिप्त तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।

वहीं अब पुलिस ने बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है । वहीं पीड़ित द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है की धुसरिया गाँव निवासी नन्द बिहारी राय का पुत्र रितेश राय द्वारा क्रिकेट खेलने के समय अभिषेक सिंह से उसकी चचेरी बहन का मोबाइल नम्बर की मांग की गई । जिससे उसी दौरान तू तू मैं मैं होने के साथ दोनों लोग के बीच मारपीट हो गया था । उसके रितेश ने दूसरे गांव चातर से अपने दोस्तों को बुलाकर दहशत फैलाने के उद्देश्य से गाँव मे हवाई फायरिंग कराया गया था । जिसे सुन के गाँव के सभी ग्रामीण एकत्रित हो कर उन सब को गाँव से भगा देने का काम किया गया ।इस बाबत समाचार पुछे जाने पर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि इस में शामिल किसी भी आरोपियों को बख्सा नही जाएगा । फरार तीन लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अंधाधुंध की छापेमारी जारी है ।