मुखिया ने बांटे मास्क, साबुन व सेनेटाइजर।।
संवाददाता कुणाल सिंह/गड़हनी:-गड़हनी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इचरी पंचायत की मुखिया मंजू देवी के पति राणा प्रताप सिंह ने पूरे पंचायत के गरीब ,असहाय एवं मजबूर लोगों को चिंहितकर उन सभी घरों में कोरोना वायरस से बचाव हेतु मास्क,सेनेटाइजर और लाइफबॉय साबुन का वितरण किया गया। इस मौके पर मुखिया पति राणा प्रताप ने प्रखंड क्षेत्र के सभी पत्रकार अमित सिंह, कुणाल सिंह,मुरली मनोहर जोशी, अमरेंद्र मिश्रा,गुड्डू कुमार सिंह,सहित संतोष पांडेय को मास्क, साबुन, सेनेटाइजर व हाथ का ग्लोव्स देकर समानित कर कहा कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस बीमारी से समूचा देश बेहाल है।

आपातकाल जैसी स्थिति हो गई है। आप सभी लोग अपनी जान की बाजी लगाकर कॅरोना योद्धा के रूप में अपना फर्ज निभा रहे है। इस क्षेत्र में योगदान दे रहे डॉक्टर, पुलिस कर्मी,सफाईकर्मी सभी का सम्मान करता हूँ ।आज हमारे देश के लिये ऐसी स्थिति में अपने पंचायत में काफी सक्रियता के साथ पंचायत के प्रत्येक जरूरत मंद घरों में सेनिटाइज मास्क एवम लाइफ बॉय साबुन वितरित किया जा रहा है। वहीं पंचायत वासियों को अपने घरों तथा घरों के आस पास के परिवेश को स्वच्छ रखने को कहा जा रहा है। मुखिया ने कहा कि लोग अपने घरों में रहें तथा हाथों को हमेशा साफ रखें एकदम जरूरी हो तो बाहर निकलें वो भी मास्क लगाकर ही। साथ ही कहा कि हमारे पंचायत में पूर्ण रूपेण लॉक डाउन का पालन किया जाएगा। हमारा पंचायत माननीय प्रधानमंत्री जी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है।