हत्याकांड का मुख्य दो आरोपी गिरफ्तार।भेजा गया जेल।
संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा।बड़हरा प्रखंड अंतर्गत स्थानीय पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर रामसागर गाँव के समीप से छापेमारी कर हत्याकांड में संलिप्त दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । वहीं दोनों गिरफ्तार आरोपी मनीछपरा गांव के देव नाथ राम का पुत्र प्रिंस राम एवं उमेश राम का पुत्र राहुल राम बताया जाता है । आपको बता दे कि विगत वर्ष 2019 में 29 दिसम्बर के दिन बड़हरा स्थित हवाईअड्डा के बधार से पुलिस ने एक नरकंकाल बरामद किया था।

जिसकी पहचान मनिछपरा गाव निवासी रामस्वरूप राम के पुत्र ओमप्रकाश राम के रूप में किया गया था ।हालांकि इस घटना के विरुद्ध मृतक के पिता ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। वहीं पुलिस ने अपने अनुसंधान के दौरान पाया कि प्रेम प्रसंग के मामले में पांच आरोपियों द्वारा मृतक युवक की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को सरसों के खेतो में फेंक दिया था । जिससे इस घटना में संलिप्त आरोपियों चिन्हित करने के बाद उनके विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करने के साथ इस घटना में शामिल माना राम एवं सूरज राम को उसी वक्त ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।हालांकि इस घटना मे बाकी एक बचा आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।इस छापेमारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष अवधेश कुमार कर रहे थे जिसमें भारी संख्या में पुलिस बल के जवान सैप चौकीदार इस मौके पर शामिल थे।