छात्र आंदोलन के उपज रहे समाजवादी नेता लक्ष्मण सिंह के निधन पर शोक संवेदना की लहर

संवाददाता सोनु शर्मा/आरा:–1974 छात्र आंदोलन के नेता आरा प्रखण्ड के हेमतपुर निवासी प्रखर समाजवादी लक्ष्मण सिंह जी के निधन से भोजपुर सहित पुरा बिहार शोकाकुल है ।वे 1974 आंदोलन के अग्रणी नेता थे । आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने के चलते उन्हे मीसा के तहत लम्बे समय तक जेल में भी रहना पडा़ ।वे कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे । उनको मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र शिवदानी सिंह ने किया ।
उनके निधन से जदयू परिवार को महत्वपूर्ण क्षति हुई हैं । प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद राज्य सभा आदरणीय श्री वशिष्ठ नारायण सिंह जी ने भी उनके निधन पर शोक संवेदना ब्यक्त किया है ।

जदयू नेताओ ने कहा कि लक्ष्मण सिंह जी समाजिक ब्यक्ति थे । जिनमें समाजवाद कूट कूट कर भरा था। ।
उनके निधन पर पूर्व सांसद मीना सिंह , जदयू नेता मृत्युंजय भारद्वाज, राजीव रंजन सिन्हा , 1974 आंदोलन के आंदोलनकारी बाल्मीकि शर्मा, सुनील पाठक , जदयू जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, मीडिया सेल के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभय विश्वास भट्ट, रंजन बाबा , नंदकिशोर यादव , जयशंकर प्रसाद गोंड़, जितेंद्र राम, संजय सिंह,सुनील सिंह मुखिया ,जिला पार्षद प्रतिनिधि रघुपति सिंह , विनोद चन्द्रवंसी, रजनीश यादव ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिजनो को इस दुःख की घडी़ में हिम्मत और घैर्य की ईश्वर से कामना की है ।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275