पोखरा के खुदाई मे धांधली का आरोप
जल जीवन हरियाली योजना में भ्रष्टाचार चरम पर
पोखरा मे ही मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताया
संवाददाता सूरज कुमार राठी,जगदीशपुर। प्रखण्ड क्षेत्र के हेतमपुर गांव स्थित पोखरा के खुदाई मे धांधली का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने पोखरा मे ही मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताया। जल संसाधन विभाग द्वारा जल जीवन हरियाली योजना के अंतर्गत हेतमपुर गाँव के ऐतिहसिक शिव मंदिर पोखर की (जिरणोंद्वार ) खुदाई ऐसिटीमेंट के अनुसार नहीं करने के खिलाफ सोशल डिसटेंसीग का पालन करते हुए शिव मंदिर पोखर परिसर में मानव श्रृंखला का आयोजन कर ग्रामीणों ने विरोध किया तथा सरकार से उच्च स्तरीय जांच कमिटी गठित कर जांच कराने की मांग की गई। सामाजिक कार्यकर्ता सह अधिवक्ता विनोद वर्मा ने कहा कि जल जीवन हरियाली योजना में भ्रष्टाचार चरम पर है

पोखरा के खुदाई का प्राक्कलन राशि 44 लाख से अधिक होने के उपरांत भी ठेकेदार मनमानी ढंग से पोखरा की उडा़ही कर रहे है। उनहोनें कहा कि इस कार्य को लेकर लधु जल संसाधन विभाग के जेई और कार्यपालक पदाधिकारी से भी संपर्क कर कारवाई की बात कही गई है । श्री वर्मा ने कहा कि उक्त शिवमंदिर पोखरा ऐतिहसिक व धार्मिक दृष्टिकोण से महत्व पूर्ण है और इसकी खुदाई में अनियमितता ग्रामीण बर्दास्त नही करेंगे। मानव श्रृंखला में टुना सिंह, अनिल कुमार सिंह, दिनबंधु पाडें, दिनेश सिंह, कृष्ण यादव, धिरेद्र राम, नंदकुमार राम, रंजय मिश्र, झुना सिंह, चंदन सिंह, सुनील सिंह, शैलेंद्र चौधरी, चक्रवर्ती राय और पंचायत के मुखिया ध्रुब राय सहित काफी संख्या मे लोग सोशल डिसटेंसीग का पालन करते हुऐ मानव श्रृंखला में शामिल होकर विरोध में नारेबाजी की।