बेखौफ होकर लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे मछली विक्रेता
मछली बेचने व लेने वाले में सोशल डिस्टेंसिंग पूरी तरह फेल
गली मोहल्ले में मछली विक्रेता बेचते है भरी टोकरी में रखकर मछली
संवाददाता सूरज कुमार राठी ,जगदीशपुर। लॉक डाउन के बावजूद भी भोजपुर जिले मे कोरोना वायरस जिस तरह पाव पसार रहा है आये दिन इसके मरीजो की संख्या मे इजाफा हो रहा है इससे अधिकतर लोग दहशत मे है। तो वही नगर मे मछली विक्रेताओं का मनमानी चरम पर है। कुछ ऐसे मछली विक्रेता है जो मछली बेचने के चक्कर मे सरकार के फरमान सोशल डिस्टेंसिन्ग का धजी उड़ा रहे है। मछली विक्रेता नगर मे कही भीव मछली से भरी टोकरी रखकर भीड़ इकट्ठा करने लगते है

जिससे कोरोना संकट मे आसपास के लोगो की परेशानी बढ़ जाती है। मछली विक्रेता रोज सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन कर मछली बेचे देखे जा सकते है।ऐसा ही नजारा सोमबार को नगर के डीएम रोड दुर्गा मंदिर से उत्तर वाली गली में देखने को मिली। जहा मछली विक्रेता मछली बेचने के चक्कर मे भीड़ इकट्ठा कर रास्ता ही जाम कर दिया है। कई लोगो ने इसकी आलोचना करते हुए ऐसे लोगों पर करवाई करने की मांग की गई ताकि वर्तमान समय मे कोरोना संकट से उतपन्न स्थिति को देखते हुए सरकार के फरमान का ऐसे लोगो द्वारा नजर अंदाज न किया जा सके।