
आरोग्य सेतु एप्प के माद्यम से फैलाया जा रहा है जागरूकता
संवाददाता सोनू शर्मा/आरा:–प्रधानमंत्री के द्वारा दिए गए सात सूत्रो में एक है ‘आरोग्य सेतु’ एप्प । इस एप्प से संबधित जानकारी वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक जोरो शोरो से यथा संभव जागरूक कर रहे है । एस बी कॉलेज के स्वयंसेवक दिव्यांशु का कहना है, कि इसके माध्यम से आप ना केवल खुद सही जानकारी देकर covid 19 को जांच सकते है, बल्कि इससे आपको अन्य महत्वपूर्ण सूचना भी मिल सकती है । इसके लिए आपको अपना ब्लूएटूथ हमेशा ऑन रखना होगा। यह भारत सरकार गृह मंत्रालय के अंतर्गत अपडेट होता रहता है ।जिससे हमें सही जानकारी मिल सकती है तथा हम सभी अफवाहों से भी बच सकते है। वही वरीय स्वयंसेविका ज्योति का कहना है हमे इस एप्प के जरिए यह भी पता चलता है कि हम किस जोन में इस वक़्त मौजूद है वह किस स्पॉट में शामिल है तथा हमारे लिए वह सुरक्षित है या नही यह एप्प भारत सरकार के द्वारा जन हित के लिए जारी की गई है।

इस विश्वविद्यालय के स्वयंसेवक शुरू से ही सोशल मीडिया,पेंटिंग,स्लोगन,भाषण आदि के द्वारा जागरुक्ता फैला रहे है। इसमें एस बी कॉलेज के वरीय स्वयंसेवक सुधांशु मिश्रा के नेतृत्व में भोजन वितरण का कार्यक्रम भी जारी है । जिसमे इन्हें सभी का सहयोग मिल रहा है। वही जरूरत पड़ने पर मनीष कुमार आदि सभी रक्त की जरूरत पड़ने पर रक्त दान करने को लेकर सक्रिय रह रहे है । इनका कहना है कि ये हर परिस्थिति में अपने देश के साथ खड़े है। रक्त दान में जगजीवन कॉलेज के भुवन जैसे सदस्य काफी तत्परता दिखा रहे है। अमित कुमार सिंह हर्षिता गोल्डन आकाश प्रिंस रवि इनसभी का कहना है, कि यह ऐप सभी लोगो को इंस्टॉल करना चाहिए ताकि हम अपनी सुरक्षा कवच खुद बन सके। इसमें मुख्य रूप से अमित,सुधांशु,दिव्यांशु,ज्योति हर्षिता,मनीष,अमन आदि शामिल है।