
आइसोलेशन सेंटर में 53 लोग, बंगाल खगड़िया व बेगूसराय के सभी
सभी को नगर पंचायत कर रहा है देखरेख
समुचित व्यवस्था पाकर सभी लोग हैं खुश
मेडिकल टीम द्वारा सभी को थर्मल स्कैनिंग कराई गई है
संवाददाता सूरज कुमार राठी,जगदीशपुर। लॉकडाउन पालन कराने व कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जगदीशपुर नगर स्थित सवारथ साहू प्लस टू उच्च विद्यालय में आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है। यहां अन्य राज्यों से लौटने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है।वर्तमान आइसोलेशन सेंटर में 53 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है। सभी लोगो को खानपान की समुचित व्यवस्था जगदीशपुर नगर पंचायत कर रहा है। 22 तारीख को बनारस से साइकिल पर सवार होकर 30 लोगों की संख्या में बंगाल के मालदा जा रहे थे। तभी, प्रशासन और मेडिकल की टीम ने सभी को जांच की। तीयर थाना पुलिस की ओर से सभी मजदूरों के पकड़े जाने के बाद मेडिकल टीम से थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई।जांच उपरांत सभी को क्वॉरेंटाइन किया।वही 53 लोगो मे खगड़िया व बेगूसराय के रहने वाले हैं।

मजिस्ट्रेट ने कहा- सभी को दी जा रही है समुचित व्यवस्था
आइसोलेशन सेंटर के मॉनिटरिंग कर रहे कनीय अभियंता मजिस्ट्रेट प्रिंस कुमार ने बताया कि सभी (53) लोगों को समुचित व्यवस्था दी जा रही है। सुबह में चाय नाश्ते, दोपहर में खाना संध्या में चाय और रात्रि की भोजन कराया जा रहा है। इसके अलावे दैनिक सुविधाएं भी दी जा रही हैं। सेंटर को साफ-सफाई से लेकर सैनेटाइज तक किया जा रहा है। रह रहे लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है।
रह रहे लोगों ने बोला- हम सब को दी जा रही है बेहतर सुविधाएं
आइसोलेशन सेंटर में रह रहे लोगों ने बताया कि हम सभी यहां सुरक्षित है। खानपान और रहने की कोई परेशानी नहीं है।हम लोगों को मेडिकल द्वारा जांच भी कराई गई है।सभी ने कहा कि नियम अनुसार नाश्ता खानपान हम लोगों को दिया जा रहा है।
उठ रहे सवाल लॉक डाउन की व्यवस्था पर
लोकडाउन व प्रशासनिक मुस्तैदी पर उठ रहे सवाल। आखिर कैसे यूपी बॉर्डर पार करके मजदूर लोग बिहार में प्रवेश कर रहे हैं। यहां तक कि सरकार ने बॉर्डर से सटे सीमाओं के भी सील कर दी है। तब भी मजदूर साइकिल पैदल होकर बॉर्डर प्रवेश कर रहे हैं। इस पर प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है।
निरीक्षण करने पहुंचे मजिस्ट्रेट रौशन पांडे
आइसोलेशन सेंटर के जायजा लेने पहुंचे मजिस्ट्रेट रोशन कुमार पांडे। रह रहे लोगों से विधि व्यवस्था पर बात किए। सभी ने मजिस्ट्रेट को बेहतर सुविधाएं मिलने की बात कही। मजिस्ट्रेट ने सभी से कहा कोई दिक्कत हो तुरंत यहां तैनात पुलिस कर्मियों को सूचना दें आप की समुचित व्यवस्था दी जाएगी।