कोरोना की वजह से वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव पर भी ग्रहण
दस लोग आज उपस्थित होकर ध्वजारोहण व माल्यार्पण करेंगे
इतिहास में पहली बार होगा ऐसा कि जब वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव पर रहेगा सन्नाटा
(संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर)
जगदीशपुर।कोरोना महामारी को लेकर हुए देशव्यापी लॉक डाउन के चलते स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी योद्धा अमर सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोतसव समारोह इस बार महामारी की भेंट चढ़ गया । प्रतिवर्ष 23 अप्रैल को राजकीय समारोह के रूप में आयोजित होनेवाले कार्यक्रम महज औपचारिकता पूरी की जाएगी।इस संबंध में जगदीशपुर एसडीएम अरुण कुमार ने बताया वीर कुंवर सिंह विजयोतसव समारोह कोरोना को लेकर में सिर्फ झंडोतोलन,राष्ट्र- गान,माल्यार्पण किया जाएगा।एसडीएम ने बताया कि समारोह में सामाजिक दूरी का पालन किया जाएगा और इस मौके पर सिर्फ दस से बारह लोग ही उपस्थित रहेंगे।

समारोह में जिला के कुछ पदाधिकारी के अलावा जगदीशपुर बीडीओ,सीओ, पुलिस अधिकारी सहित स्थानीय जन प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।प्रभात फेरी, प्रदर्शनी सहित अन्य कई कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है ।वीर कुंवर सिंह स्मृति संग्रहालय को कार्यक्रम के समय ही कुछ देर के लिए खोला जाएगा।उसके बाद बंद कर दिया जाएगा।मालूम हो कि पिछले साल भी वीर कुंवर सिंह विजयोतसव समारोह कार्यक्रम में सिर्फ औपचारिकता ही पूरी की गई थी।क्यो कि वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव को लेकर विजयोतसव समारोह आचार संहिता की भेंट चढ़ गई थी।
परिसर के साफ-सफाई में जुटे रहे नप कर्मी

जगदीशपुर। कुंवर सिंह विजयोत्सव को लेकर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद मुकेश कुमार गुड्डू के नेतृत्व में ऐतिहासिक परिसर में स्थित वीर कुंवर सिंह प्रतिमा और किले की साफ सफाई के कार्य में सफाई कर्मी जुटे रहे। सफाई कार्य का मॉनिटरिंग मुख्य पार्षद स्वयं किए। मुख्य पार्षद ने बताया कि महामारी को लेकर इस बार विजयोत्सव फीका रहेगा।अहले सुबह वीर कुंवर सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण और झंडा तोलन का कार्यक्रम होगा।