बनारस से आ रहे बंगाल के मजदूरों को किया क्वारंटाइन
31 मजदूर साइकिल चलाकर जा रहे थे अपने घर
बक्सर और भोजपुर के बॉर्डर पर सभी मजदूरों को प्रशासन ने अपने कब्जे में लिया
(संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर):— देशव्यापी लॉकडाउन चल रहा है कोरोना वायरस को लेकर। बढ़ते संक्रमण को देखकर एक राज्य से दूसरे राज्य में न प्रवेश करें इसको लेकर प्रशासन द्वारा मार्ग सील कर दी गई है।तभी लोग सीमा प्रवेश कर ही दे रहे हैं। बुधवार को बक्सर और भोजपुर के बॉर्डर देवराण के समीप मेडिकल टीम ने 31 साइकिल सवार मजदूरों को पकड़कर जगदीशपुर सवारथ साहू हाई स्कूल में क्वॉरेंटाइन कराया। जानकारी के मुताबिक सभी मजदूर बनारस से आरा मोहनिया हाईवे के रास्ते बंगाल जा रहे थे। तभी प्रशासन की सूचना मिली और मेडिकल टीम के साथ पहुंचकर सभी मजदूरों को अपने कब्जे में लेकर हाई स्कूल लेकर सभी को क्वॉरेंटाइन कराया।

क्वॉरेंटाइन सेंटर में स्थानीय थाना अध्यक्ष और नप चेयरमैन मुकेश कुमार गुड्डू जायजा लेने पहुंचे। मेडिकल टीम के मुताबिक बताया गया कि सभी स्कैनिंग कराए हैं व सभी दिखने में स्वस्थ लग रहे हैं। प्रवासी मजदूरों में अपने घर लौटने की बेचैनी साफ देखी जा सकती है।काम बंद होने और भोजन-पानी की समुचित व्यवस्था नहीं होने की वजह से प्रवासी मजदूर अपने गांव घर-परिवार के बीच पहुंचना चाहते हैं।मजदूरों में घर लौटने की कितनी बेसब्री है, इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है