लॉक डाउन में गरीबों को राशन नही मिलने पर से उपभोक्ताओं ने बवाल काटा।।
(संवाददाता कुणाल सिंह/गड़हनी) :– लॉक डाउन में आज गरीबो को काम नही मिलने से भुखमरी का सामना करना पड़ रहा है।सरकार द्वारा कितने बार जनप्रतिनिधियों,डीलरों व पदाधिकारीयो से अपील की गई कि गरीब के पास कार्ड हो या न हो उसको राशन दी जाए लेकिन पीडीएस दुकानदारों को कोई फर्क नही पड़ा और बिना कार्ड वाले को राशन नही मिला।

इतना ही नही सरकार पीडीएस दुकानदारों को दोगुना राशन भेज चुकी है कि जो पहले मिलता था जो वैसे ही मिलेगा और हर यूनिट को 5 किलो चावल फ्री अप्रैल से जून तक दिया जाएगा लेकिन प्रखंड के कई पीडीएस दुकानदार है जो सिर्फ उपभोक्ताओं को पी एच एच् वाला राशन दिया जा रहा है व फ्री वाला नही दिया जा रहा है तो कहि पर फ्री वाला ही सिर्फ दिया जा रहा है व पी एच एच् वाला नही दिया जा रहा है

जिसको लेकर बुधवार को बलिगांव पंचायत के बलिगांव में राशन नही मिलने पर उपभोक्ताओं ने जमकर किया हंगामा व कहा कि हमलोगों को मार्च में भी नही दिया गया था राशन।कई पंचायतों से इसकी शिकायत मिल चुकी है।जबकि इसकी जांच को ले जिलाधिकारी द्वारा टीम बनाई गई है कि सभी पंचायतों में जाकर उपभोक्ताओं से पता कर कि सही मात्रा व कुंल राशन मिल रहा है या नही।कई जनप्रतिनिधि व समाजसेवी इसकी शिकायत किये की पूरे वर्ष में डीलर लोग उपभोक्ताओं को दो तीन महीने में एक बार राशन वितरित करते है और शिकायत करने पर भी कोई असर नही पड़ता है क्योंकि ऊपर से नीचे तक जेब भरी जाती हैं।