
चित्रकार संजीव सिन्हा लौकडाउन के दौरान अपने चित्रो के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे है ।
संवाददाता धर्मेन्द्र कुमार/आरा
आरा:-आज करोना वायरस के संक्रमण से जब पुरे विश्व मे हाहाकार मचा हुआ है ऐसे मे भारत भी अलग नही है, भारत के सामने ये संकट इस लिए भी बड़ा है क्यो की जीन पर इससे लड़ने की जिमेंदारी है वो खुद ही संक्रमित है या यु कहे कि पुरा तंत्र ही संक्रमणशील है और ऐसे में आप इससे क्या उम्मीद करते है|

ऐसे में हम सबका दायित्व बनता है कि अपने-अपने अस्तर पर लोगो को इस संक्रमण के प्रति जागरूक करे उक्त बातें सर्जना न्यास के अध्यक्ष चित्रकार संजीव सिन्हा ने कही वो लौकडाउन के दौरान अपने चित्रो के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे है वे हर रोज करोना वायरस को केंद्र मे रख कर चित्र बना रहे है और सोसल मीडिया के माध्यम से लोगों के बीच अपनी बात रख रहे है एन्के पोस्ट को सोशल मीडिया पर लोग सेयर कर रहे है जिससे इनकी बात ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँच रही है, वो कहते है अगर खुद जागरुक नही हुए तो करोना वायरस ही नहीं किसी भी संक्रमण से बचना संभव नहीं ऐसे में आपको अपना बचाव खुद करना है, उनके चित्रो में जनता का दर्द उसकी पिड़ा साफ दिखाई देता है एक पेंटिंग मे माँ और बच्चे को केन्द्र मे रख कर संक्रमण से बचने का उपाय दिखाया गया है।

वही एक पेंटिंग मे ऐसे समय में भी आम और ख़ास मे अंतर देखता है, एक पेंटिंग मे उनहोने ने पुरे सिस्टम को संक्रमणग्रस्त दिखाया है इस दौरान वो बहुत से चित्रो का सृजन कर रहे है जिसकी प्रदर्शनी लौकडाउन के खुलने के बाद करने की योजना है |