
आरा शहर में कोई नहीं रहेगा भूखा,जान लीजिए कई दिनों से बांट रहे है खाना
(संवाददाता सोनू शर्मा/आरा):--देशव्यापी लॉक डाउन का चरण टू चल रहा है। अचानक लॉक डाउन के फैसले लेने के बाद गरीब तबके के लोगों की हाल बदहाल हो गया। ऐसे में उन लोगों की सेवा के लिए कई सामाजिक संस्था मैदान में उतरा है ।

इसी कड़ी में अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान क्रीं कुण्ड शिवाला वाराणसी के सौजन्य से पीठाधीश्वर परम पूज्य बाबा सिद्धार्थ गौतम रामजी के दिशा निर्देश पर आरा शहर के सिंडिकेट, पुलिस लाइंस, जज कोठी मोड़, स्टेशन रोड़, पूरवारी गुमटी, मिल रोड सहित अन्य जगहों पर खाने का पैकेट वितरण किया जा रहा है।

लगातार जरूरतमंदों की सेवा में संस्था लगा हुआ है। जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक निर्णय लिया गया है कि जरूरतमंदों के बीच खन्ना का वितरण किया जाएगा। इस महामारी में आरा शहर की कोई भूखे नहीं रहेगा।इस आपदा के घड़ी में सेवा ही मानवता की पहली धर्म है।