कोरोना वैश्विक महामारी के बीच ए.एस. कॉलेज बिक्रमगंज के एनएसएस स्वयंसेवकों ने गांव-टोलों में चलाया जागरूकता अभियान।
ग्रामीणों के बीच एनएसएस स्वयंसेवकों ने जागरूकता अभियान चलाया, खुद से बनाये मास्क और डिटॉल साबुन बाटें।
(बिक्रमगंज) कोरोना वैश्विक महामारी के बीच ए.एस. कॉलेज बिक्रमगंज की एनएसएस इकाई की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ० चिंटू के देख-रेख में स्वयंसेवकों द्वारा दर्जनों गांव-टोलों के ग्रामीणों के बीच कोरोना जैसे संक्रमण से बचने के लिए बुनियादी उपाय बताकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इस दौरान स्वयंसेवकों द्वारा खुद से मास्क तैयार किया जा रहा है और गांव-मुहल्लों में घूम-घूम कर मास्क और डिटॉल साबुन का वितरण किया गया ।

इसके साथ ही एनएसएस से जुड़ें छात्र-छात्राओं के द्वारा सोशल मीडिया जैसेे फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिकटोक इत्यादि प्लेटफार्म पर फ़ोटो, स्लोगन, विडियो अपलोड कर बड़े पैमाने पर लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोगों को कोरोना जैसे संक्रमण से बचाया जा सकें।

इस अभियान की जानकारी ए. एस. कॉलेज बिक्रमगंज की एनएसएस पदाधिकारी चिंटू ने दी उनके अनुसार योगदा, गोटपा, आदि बिक्रमगंज के आस पास के गांव में मास्क वितरण किया गया। जागरूकता अभियान में लता और श्रेय ने खुद से मशीन से मास्क सिले और गांव में वितरित किये। दयाशंकर, प्रकाश, सोनू, धीरेन्द्र, मदन मालवीय जैसे कई स्वयंसेवकों द्वारा कोरोना महामारी से लड़ने के लिए जागरूक किया। स्वयंसवेकों द्वारा सैकड़ों के संख्या में आरोग्य सेतु ऐप्प भी इंस्टॉल कराया गया।