
सेवा भारती के सदस्यों ने जरूरतमंद गरीब परिवारों के बीच राशन, साबुन एवं मास्क का वितरण किया
संवाददाता सोनू शर्मा/आरा:–कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन होने से बेहाल हुए भोजपुर के जरुरतमंद गरीब जनता हेतु जिले के माननीय नेता, बिहार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह सेवा भारती स्वावलंबन प्रमुख (बिहार एवं झारखंड) श्री सूर्यभान सिंह के निर्देश पर सेवा भारती के सदस्यों ने आज दिनांक 19 अप्रैल 2020 को बड़हरा एवं संदेश विधानसभा के खखन के टोला, रामफल टोला, भगवानपुर, जानकी बाजार, हरि के टोल, खलीफा के टोला, बाली के टोला, सरबु सिंह के टोला, कचहरी टोला भवन टोला, बैजू टोला, धनीलाल के टोला, नवका टोला, गौरा के टोला, हजारी के टोला, अख्तियारपुर इत्यादि गांवों में सेवा भारती के सदस्यों ने जरूरतमंद गरीब परिवारों के बीच राशन, साबुन एवं मास्क का वितरण किया।

इस दरम्यान सेवा भारती के सदस्यों ने माननीय सुर्यभान सिंह के सानिध्य में अब तक जिले के 7800 से ज्यादा गरीब परिवारों तक राशन सामग्री पहुंचाने का काम पुरी तत्परता के साथ किया है। इस मौके पर चंद्रभान सिंह, वरुण सिंह, बबलू शुक्ला, विकास सिन्हा, कोईलवर मंडल अध्यक्ष कृष्ण मोहन श्रीवास्तव, बबुरा मंडल अध्यक्ष रंजीत गुप्ता, मुकेश गुप्ता, मकई सिंह, अजीत सिंह, किरण प्रसाद, रामजीवन प्रसाद, लाल बाबू यादव, जितेंद्र कुमार, पंकज कुमार, रोहित कुमार, राहुल कुमार, करिया जी, बबलू जी, धर्मेंद्र जी, उमेश जी, लालबाबू सिंह, मोहन चौधरी, जितेंद्र सिंह, इत्यादि सेवा भारती के सदस्यों ने सभी ज़रूरतमंदों को राशन सामग्री का वितरण किया।