अनाज वितरण में हो रहा है अनियमितता: मनदीप
मुख्य पार्षद से संज्ञान लेने की कहीं बात
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर। नगर के जदयू नेता सह समाजसेवी मनदीप यादव अनाज वितरण में अनियमितता का आरोप लगाया है। मनदीप यादव ने बताया कि 1 सप्ताह पहले नपं के चेयरमैन मुकेश कुमार गुड्डू जी एक हिंदी समाचार अखबार में अनाज वितरण का खबर छपवाये थे।जिसमे लिखा गया था, दस केजी चावल, पांच केजी आटा, ढाई सौ ग्राम सरसों तेल, ढाई केजी आलू, आधा केजी अरहर दाल, सर्फ का एक पैकेट। लेकिन इसका आधा वार्ड नंबर 17 के वार्डवासियों को वार्ड पार्षद द्वारा दिया जा रहा है। उन्होंने मुख्य पार्षद मुकेश कुमार से इस पर संज्ञान लेने की बात कही है।
मनदीप ने बताया कि सभी वार्ड में मुख्य पार्षद द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार अनाज का वितरण किया जा रहा है। ऐसे में वार्ड नंबर 17 में इस तरह का दुर्व्यवहार क्यों किया जा रहा है।गरीबों का मदद करने के बजाय गरीबों का हक छीना जा रहा है।ये सरासर वार्ड वासियों के साथ गलत हो रहा है।