हत्याकांड के फरार आरोपी गिरफ्तार।भेजा जेल।
संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा।स्थानीय पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर बिराहिमपुर उच्च विद्यालय के पास छापेमारी कर विगत वर्ष के हत्याकांड के मामले मे आठ महीने से फरार चल रहे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । वहीं गिरफ्तार आरोपी बड़का लौहर गाँव के संतोष सिंह का पुत्र ऋषि सिंह बताया जाता है । जो विगत वर्ष 2019 में 16 अगस्त के दिन लौहर श्रीपाल गाँव के रामवदन सिंह के पुत्र राहुल सिंह को घर से बुलाकर फरना गाँव के मोड़ के पास ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दिया था ।

जिसमे स्थानीय थाना में मृतक के पिता के ब्यान प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी ।जिसमे गिरफ्तार हत्या के अभियुक्त ऋषि सिंह को मुख्य आरोपी बनाया गया था । जो इस मामले में आठ महीने से फरार चल रहा था । इस छापेमारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष अवधेश कुमार कर रहे थे जिसमें पुलिस एवं सैप बल के जवान चौकीदार इस छापेमारी मे शामिल थे ।