विधुत आपूर्ती केंद्र गड़हनी में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए किया गया अनाज वितरण।
संवाददाता कुणाल सिंह/गड़हनी:-गड़हनी प्रखण्ड क्षेत्र के एकलौते विधुत आपूर्ती केंद्र सहँगी मोड़ अवस्थित विधुत प्रशाखा विभाग के एसडीओ आशीष कुमार झा व जे.ई श्यामबाबू शर्मा संयुक्त रूप से सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बिधुत आपूर्ती केंद्र में राशन वितरण किया।बिजली को सुचारू रूप से संचालन के लिए शुक्रवार को विभागीय आदेश पर बिजलीकर्मियों को यह राशन दिया गया।साथ ही सफाई कर्मी एवं बिजली विभाग गड़हनी प्रशाखा से जुड़े कुल 43 कर्मियों को दस किलो चावल,दो किलो दाल,एक किलो तेल,नामक मशाला समेत अन्य सामग्रियों का पैकेट बना कर दिया गया।

इस संबंध में एसडीओ आशीष झा ने बताया कि विभागीय आदेशानुसार लॉक डाउन में बिजली आपूर्ति में किसी प्रकार का बाधा न हो इसलिए कर्मियों को राशन दिया गया ताकि काम करने वाले कर्मी भूखे न रहे आगे जैसा निर्देश मिलेगा वैसा किया जाएगा।इस मौके पर रतन कुमार,मधुरेन्द्र दुबे,अगिआंव जेई हिमांशु कुमार, सहार जेई रवि रंजन, राधेश्याम पंडित,जितेश्वर कुमार समेत दर्जनों कर्मी मौजूद थे।
जनहित में

विज्ञापन

