कानू हलवाई राजनैनितक चेतना मंच के युवा संरक्षक ,बिहार सह युवा राजद नेता कन्हैया प्रसाद ने जरुरतमंदो के बीच राहत सामग्री वितरण की
संवाददाता धर्मेन्द्र कुमार/आरा:-वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने जहाँ लोगों के जीवन को संकट में दाल दिया हैं वहीं लॉकडाउन ने गरीबों का निवाला छीन लिया हैं. इस संकट के दौर में सभी खुद को बचाने के जुगाड़ में लगे हुए हैं. लेकिन इस संकट के बीच कुछ ऐसे लोग भी निकल के सामने आ रहे हैं जो खुले दिल से लोगों की मदद में जुटे हैं. ये लोग निर्धन जनता का साथ देकर आज भी मानवता को जीवित किए हुए हैं.

ऐसे ही राजद के यूआ नेता हैं भोजपुर के राजद के नेता कन्हैया प्रसाद . वे पिछले दिनों राज्य के बाहर फंसे फंसे मजदूरों को राहत पहुंचा चुके हैं. इसके बाद उन्हें अपने भोजपुर क्षेत्र में गुजर-बसर कर रहे लोगों की सुध आई. इसके बाद उन्होंने आरा,बड़हरा विधानसभा में युद्धस्तर पर राहत अभियान चला रखा हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा रहा हैं. साथ ही राजद कार्यकर्ता लोगों को वैश्विक महामारी से बचने के उपाय भी बता रहे हैं. इस राहत अभियान के दौरान सुखी वस्तुओं (जैसे आटा, दाल, चावल) का वितरण भोजपुर के क्षेत्रों में किया जा रहा हैं. राजद नेता ने इसे पुरे लॉकडाउन अवधि के दौरान जारी रखने की अपील की हैं.इस दौरान बबलू सिंह, सुमन गुप्ता, राजन पाल, संतोष ,