बैंक एटीएम गैस एजेंसी सहित अन्य के समीप नही हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन।पुलिस बेखबर।

संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा:-बड़हरा प्रखंड अंतर्गत फूहां मखदुमपुर भारतीय स्टेट बैंक एटीएम व बबुरा मध्य बिहार ग्रामीण बैंक बबुरा गैस एजेंसी समीप पास लोगों की लापरवाही साफ-साफ देखी जा सकती है।और लोगों की भीड़भाड़ प्रतिदिन हो रही।नियमों की अवहेलना कर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नही कर रहे हैं।जिससे एक कोरौना वायरस महामारी को फैलाने में लोग खुद ही आगे आ रहे हैं।इनमें सबसे ज्यादा वृद्ध व महिलाएं हैं।जो या तो पेंशन निकासी करने आते हैं या प्रधानमंत्री के द्वारा जनधन योजना के तहत जो खाते में रुपए आया है उसी रूपये के निकालने के लेकर बैंक व एटीएम मे लोगों की भीड़ सैकड़ों मे उमड़ा हुआ था।सबसे तो खास बात है कि थाने के द्वारा गश्ती दल आता लेकिन रवैया जस की तस हुआ था।वहीं भारतीय स्टेट बैंक के समीप एटीएम गार्ड द्वारा मना करने के बावजूद उनकी बात को अनदेखी कर लोग मनमानी कर रहे हैं।

अगर स्थानीय पुलिस प्रशासन लोगो से अपील कर सकती है।जनता को जागरूक करने का प्रयास कर रही।वहीं स्थिति मध्य बिहार ग्रामीण बैंक बबुरा में लोगों की काफी भीड़भाड़ लगा रहा।हालांकि बैंक के द्वारा पैसा काउंटर बनाया गया है लेकिन लोग आगे बढ़ने के चक्कर में लोगों का भीड़ लगा रहा।वहीं दूसरी ओर बबुरा मेर्सस राजन इंडेन गैस एजेंसी के दुकान पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ा हुआ था।वहीं उपभोक्ताओं से पुछे जाने पर बताया कि प्रधानमंत्री के उज्जवला योजना के तहत जो सिलेंडर मिल रहा है उसी के लेकर काउंटर पर फार्म जमा करवाया जा रहा है।जिससे सैंकड़ों महिलाएं, पुरुषों ,बच्चे का गैस एजेंसी के दुकान पर भीड़ जमा लग रहा।ऐसे में भी बड़हरा क्षेत्रों के लोगों को लाक डाउन सोसल डिसटेंनसी से कोइ सरोकार नहीं है। लोगों को अपने कार्य को आगे सब फेल कर कर रहे हैं।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275