कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष ने बाटा साबुन एवं मास्क,लाँकडाउन पालन करने की दी सलाह।।
संवाददाता कुणाल सिंह/गड़हनी:-बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सौजन्य से प्रखंड कांग्रेस कमिटी के प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह के द्वारा जरूरत मंदो गरीबों एवं अनुसूचित जाति के मोहल्लों मे सैकड़ा पिस डिटॉल साबुन एवं मास्क का वितरण किया गया।
प्रखण्ड अध्यक्ष श्री सिंह ने इस मौके पर लोगों को सोशल डिस्टेंस रखते हुए लाँकडाउन का पुरी तरह पालन करने की सलाह दिया।

उन्होंने कहा कि इस कोरोना वायरस जैसे महामारी से सतर्क रहने की आवश्यकता है। कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रुप से बाहर न निकले।मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले।घर आने पर अपनी हाथों की पुरी तरह साबून और पानी से 20 सेकंड तक साफ करें।अपने आँख,नाक ,कान को छूने से बचे।सरकार द्वारा चालये जा रहे दिशा निर्देश का पूरी तरह पालन करे।अपने घरों में बुजुर्गों एवं बच्चों का खास ख्याल रखें।हम सभी प्रखण्ड वासी घर मे रह कर एक योद्धा की तरह कोरोना वाइरस की हरा सकते है।