सम्मान: मोमेंटो देकर कोरोना फाइटर्स का बढ़ाया गया मनोबल
इनफोकेंपस कंप्यूटर सेंटर ने सम्मान समारोह को किया आयोजन
थाना अध्यक्ष व चेयरमैन सहित अन्य पुलिस अफसरों को किया सम्मानित
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर। ऐतिहासिक वीर कुंवर सिंह किला परिसर में सोमवार को इनफोकेंपस कंप्यूटर सेंटर की ओर से कोरोना फाइटर्स सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में जगदीशपुर थाना अध्यक्ष, इश्वरानंद पाल,नपं चेयरमैन मुकेश कुमार गुड्डू , कनीय अभियंता सह मजिस्ट्रेट रौशन पांडे सहित अन्य महिला-पुरुष पुलिसकर्मी शामिल हुए।एम डी अशोक जी, डायरेक्टर मंतोष जी, अन्तोष जी ने थाना अध्यक्ष,नपं चेयरमैन व मजिस्ट्रेट को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

इसके पश्चात बारी बारी से महिला पुरुष पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया।एम डी अशोक जी व डायरेक्टर मंतोष जी ने बताया कि कोरोना महामारी से नागरिकों को बचाने के लिए जुटे पुलिस के जवानों की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम होगी। अपने जीवन को खतरे में डालकर हम सब की सुरक्षा में दिन-रात जुटे पुलिसकर्मियों के साथ सभी अन्य कर्मचारियों का स्वागत अभिनंदन होना चाहिए। जिससे उनके मनोबल में किसी प्रकार की कोई कमी न आने पाए।आमतौर पर लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं लेकिन पुलिस अफसर अपनी जान की परवाह किए बिना ही घरों से निकलकर आम जनमानस की सेवा में लगे हुए हैं। इनकी इसी निष्ठापूर्ण ड्यूटी को देखकर डायरेक्टर मंतोष जी ने सम्मान समारोह रखा।सम्मान पाकर पुलिस अफसर काफी खुश दिखे।