लॉक डाउन तोड़ने वालों पर अब ड्रोन कैमरा रखेगा नजर
बगैर किसी काम के घूमने व बैठने वाले पर होगी कानूनी करवाई
तीसरी आंख से नपं कर रहा है नगर की निगरानी
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण चक्र को तोड़ने के लिए लागू किए गए लॉक डाउन के दौरान अब नगर प्रशासन ड्रोन कैमरे से नगर को मॉनिटरिंग करेगी। जिससे कही भी भीड़ एकत्रित ना हो और भीड़ एकत्रित नजर आने पर तत्काल प्रशासन मौके पर पहुंच कर कानूनी कार्रवाई करेगी। सोमवार को ड्रोन कैमरा जैसे ही उड़ा लोग खुद ही अपने घरों के अंदर जाना शुरू हो गए। नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार गुड्डू, थाना अध्यक्ष ईश्वरा नंद पाल व मजिस्ट्रेट रौशन पांडे नगर के मोहल्ले का निरीक्षण किया और लोगों से घरों में ही रहने के लिए कहां गया। बगैर किसी काम के बाहर व गलियों में घूमने अथवा घर के बाहर बैठकर टाइम पास करने वाले के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। ड्रोन कैमरे का मॉनिटरिंग स्वयं नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार करेंगे। जो भी लॉक डाउन का उल्लंघन करेगा, वो इसकी नजर से नहीं बच सकेगा। ड्रोन से निगरानी फुटेज पुलिस को सौंप लाॅकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

क्या कहते हैं नगर अध्यक्ष..?
नगर पंचायत के नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार गुड्डू ने कहा कि कुछ लोग लॉक डाउन के दौरान लगातार घरों से निकल रहे थे। जिसकी वजह से ड्रोन कैमरे से निगरानी करी जा रही है। लाकडाउन को तोड़ने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि बाहर खड़े होकर पड़ोसियों के साथ झुंड न बनाएं और सोशल डिस्पेंसिंग का ध्यान रखें।
ड्रोन कैमरे से डाटा एकत्रित कर पुलिस करेगी करवाई
अब नगर में तीसरी आंख कर रही निगरानी। ड्रोन कैमरा से डाटा एकत्र किए जाएंगे कौन सी वार्ड और मोहल्ले में कौन लोग बाहर घूम रहे हैं उनकी पहचान कर पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ अब कानूनी कार्रवाई करेगी।