मेडिकल और किराना दुकानों को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया सैनिटाइज
संवाददाता रितेश हन्नी/सहरसा:– वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण से बचाने के लिए चिलचिलाती धूप में युवा कांग्रेस द्वारा नगर परिषद क्षेत्र अन्तर्गत गंगाजल चौक, नगरपालिका चौक, रहमान चौक, रमेश झा रोड, थाना चौक, डी बी रोड, शंकर चौक, बंगाली बाजार में मेडिकल और किराना दुकान पर सेनेटाइज स्प्रे किया गया। साथ ही मौजूद लोगों से सोशल डिस्टेंस मेंनटेन रखने का अपील किया।

मालुम हो कि देश सहित राज्य में लागू लॉकडाउन के दौरान जरुरतमंद लोगों के बीच युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुदीप कुमार सुमन अपने कुछ साथियों के साथ जाकर ना सिर्फ सहयोग करने का काम किया बल्कि कोरोना वायरस से बचने के लिए लोकडाउन का अनुपालन करने एवं सोशल डिस्टेंस मेंनटेन करने के लिए भी कहा। सेनेटाइजेशन के दौरान युवा कांग्रेस प्रदेश नेता मृणाल कामेश, अमित कन्हैया, मनशु यादव, आशीष आंनद सहित अन्य का भी भरपूर सहयोग मिला।