एक मुट्ठी दान गरीबों के चेहरे पर मुस्कान मुहीम में लोगों का मिल रहा अपार समर्थन :संजय यादव
संवाददाता सोनू शर्मा,पीरो (भोजपुर):– जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के प्रदेश सचिव संजय यादव ने बताया की आज वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण देश स्तर पर लॉक डाउन की स्थिति हैं उसके वजह से गरीब और मजदूर तबके के लोगों को भुखमरी का सामना करना पड़ रहा हैं जहाँ एक और लोग पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र सहित अन्य शहरो से पलायन की स्थिति में हैं वही जो रोज कमाते-खाते हैं उनकी आमदनी बंद हो गई हैं जिस कारण उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई हैं और ऐसे समय में सरकार की और से कुछ विशेष सहायता राशि नहीं दी जा रही हैं और ना ही इस और ध्यान दिया जा रहा हैं ऐसे विकट समय में जन अधिकार पार्टी के एक-एक नेता और कार्यकर्ताओं ने पप्पु यादव के आह्वान पर गरीबों के लिए एक मुट्ठी दान गरीबों के चेहरे पर लायेगा मुस्कान मुहीम की शुरुआत की हैं इस मुहीम को आगे बढ़ाते हुए संजय यादव ने भोजपुर के पीरो, लहराबाद, बरौली, उज्जैन डिहरा, ओझवलियाँ, पर्बतपुर, बलुआही, गंगाटोला सहित पीरो अनुमंडल के सभी गावों में जाकर मुहीम के तहत लोगों से पांच चीजे दान करने की अपील की.

इसमें लोग अपनी इच्छानुसार चावल, आटा, आलू, दाल और गेहूं दान दे सकते हैं जहाँ सभी ने सेवा भाव के तहत बढ़-चढ़ कर सहयोग दे रहे हैं सहयोग में पुरुष के साथ-साथ महिलाएं भी काफ़ी सहयोग कर रही हैं यादव ने कहे कि भारत ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए 21 दिनों का लॉक डाउन किया गया हैं इसकी सबसे बड़ी मार गरीब मजदूरों, रिक्शा, ऑटो, चलाने वाले, छोटे दुकानदारों और फुटपाथ पर काम करने वालों पर ही पड़ी हैं राज्य से बाहर रहकर कामगारो पर ज्यादा पड़ रहा हैं देश के कोने-कोने से लोगों की मदद की गुहार आ रही हैं पार्टी के हरेक लोग हर तरह की मदद कर रहे हैं पार्टी सुप्रीमो द्वारा लोगों के खाता में पैसा, अनाज और दवाई आदि कि सुविधा मुहैया करा रहे हैं साथ ही सुप्रीमो पप्पु यादव जी खुद सबका हर वक्त जायजा ले रहे हैं जरूरतमंदो कि मदद में एक मुट्ठी दान बनेगा गरीब की मुस्कान की इस पहल के तहत लाचार लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाया जायेगा.. संजय यादव ने बताया की लॉक डाउन के दौरान पप्पु यादव लगातार गरीब और असहाय लोगों की मदद कर रहे हैं और जो लोग बड़े शहरो में फंसे हैं उन्हें आर्थिक सहायता भी दे रहे हैं अब इस कड़ी में उन्होंने एक नई पहल शुरू की हैं लॉक डाउन के दौरान जनता से जो राहत सामग्री जुटाइ जायेगी उसे जाप के कार्यकर्ता घर-घर जाकर एकत्रित कर रहे हैं और फिर उसे जरूरतमंद लोगों तक पहुचायेंगे. प्रदेश सचिव ने सभी गावों में घूमकर सबसे जानकारी भी हासिल कर रहे हैं कि जो अपने घर से बाहर कमाने के वास्ते बाहर में फंसे हैं उनके घरवालों से उनका संपर्क नंबर लेकर उनसे बात करके उनको मदद करने के लिए पार्टी सुप्रीमो को जानकारी भी करा रहे हैं की निम्न गाँव के लोग इस जगह पर फंसे हैं और उनको निम्न चीजों की जरुरत हैं पार्टी द्वारा बिहार से बाहर रह रहे लोगों को अब पार्टी की मदद के कारण अब अपने-आप में असहाय महसूस नहीं हो रही हैं. इस मौके पर पार्टी के श्रीभगवान सिंह, सुरेन्द्र लहराबादी,दीपक जी, सूरज कुमार, कमलेश कुमार, धर्मेंद्र, बरुण,राजू, अनिल कुमार ने युवाओं से बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की जिससे गरीबों को भुखमरी का सामना ना करना पड़े..