कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे देश को संबोधित, लॉक डाउन 2.0 की कर सकते हैं आधिकारिक घोषणा।
आरा, डेस्क।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल यानी मंगलवार को सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे। पीएमओ ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।
उल्लेखनीय है कि 14 अप्रैल को लॉक डाउन की अवधि समाप्त हो रही है। उसके पहले प्रधानमंत्री एक बार फिर से देश को संबोधित करेंगे और लॉकडाउन के संबंध में जानकारी देंगे।

गौरतलब है कि देश में कोरोना केस की संख्या 9152 तक पहुंच गई है। अबतक इस जानलेवा बीमारी से कुल 308 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 857 मरीज स्वस्थ होकर अपने – अपने घर पहुंच चुके हैं।
रविवार को मुंबई में कोरोना के 152 मामले सामने आए ,जबकि 24 घंटे में 16 लोगों की मौत हो गई। वहीं दिल्ली में 24 घंटे 85 नए मामले सामने आए और 05 लोगों की मौत हो गई।