दिल्लीवासी लॉकडाउन के साथ ही प्राकृतिक आपदा भूकंप की दोहरी मार को झेलने को हुए विवश।

आरा डेस्क। आज जहां पूरा देश ही नहीं वरन विश्व एक ओर कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से उबर नहीं पा रहा है, वहीं दूसरी ओर कल रविवार से ही दिल्लीवासी लॉक डाउन के साथ साथ प्राकृतिक आपदा भूकंप की दोहरी मार को झेलने के लिए विवश है।

कल जहां दिल्ली में आये भूकम्प का एपिक सेंटर जमीन से मात्र 8 किलोमीटर नीचे बताया गया,जो कि अपने आप मे ऐतिहासिक है । हालांकि कल के भूकम्प की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.4 मापी गई थी। हालांकि भूकंप इतना तेज नहीं था परंतु एपिक सेंटर नज़दीक होने के कारण ये झटके तेज़ महसूस किये गए। दिल्लीवासी इस वैश्विक महामारी के दौर में कल इस तरह के झटकों से काफी ज्यादा भयभीत हो गए थे और अपने घर से बाहर निकल गए जमा हो गए थे।
भूकंप के साथ ट्विटर पर भी अर्थक्वेक ट्रेन्ड करने लगा था,अभी लोग कल के अनुभव से उबर भी नहीं पाए थे कि आज पुनः दिल्ली में उन्हीं इलाकों में दुबारा हल्के झटकों को महसूस किया गया ।
बार-बार दिल्ली में इस तरह के झटके आना दिल्लीवासियों के लिए अपने आप में खतरे की घंटी बनता जा रहा है।
आरा की निवासी नितिका ओझा जो अभी दिल्ली में हैं उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से ATN सिटी न्यूज़ चैनल को बताया कि ये झटके हालांकि उतने ज़ोरदार नही थे परन्तु आज के कोरोना के माहौल में काफी डरावने से महसूस हुए


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275