सेवा भारती टीम के सदस्यों ने राहत समाग्री वितरण कर जरुरतमंदो का कर रहे है मदद
संवाददाता सोनू शर्मा,आरा
आरा:-कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सरकार ने जहां लॉकडाउन का आदेश दे रखा है वही भोजपुर में इस समय रोजाना कमाई करने वाले परिवार वालों के घर खाने के लाले पड़ने लगे हैं, वह तो भला हो जिले के कुछ समाजसेवियों का जो ऐसे गरीब परिवार हेतु दो जून की रोटी का इंतजाम कर रहे हैं, भोजपुर जिले के ऐसे ही समाजसेवियों में सबसे बड़ा नाम आता है सूर्यभान सिंह का जो निरंतर गरीबों की सेवा कर उनके लिए एक मसीहा के रूप में स्थापित हो रहे हैं।

आज जब कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया घर में बंद है उस नाजुक समय में भी श्री सिंह के निर्देशानुसार सेवा भारती के सदस्य पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जिले के गरीब परिवारों तक 15 दिनों का राशन पहुंचा रहे है। आज दिनांक 9 अप्रैल 2020 को सेवा भारती टीम के सदस्यों ने संदेश विधानसभा के कारीसाथ, बड़हरा विधानसभा के कृतपुरा, विरमपुर, विशुनपुरा, डुमरिया तथा बड़हरा गांव के गरीब परिवारों के बीच 15 दिनों के राशन, मास्क एवं साबुन का वितरण किया, साथ ही साथ आरा विधानसभा के करमन टोला में 42 गरीब परिवारों के बीच 15 दिन के राशन सामग्री के रूप में चावल,आटा, दाल, सोयाबीन, नमक एवं साबुन का वितरण भी सेवा भारती के सदस्यों द्वारा किया गया। इस मौके पर सेवा भारती टीम के चंद्रभान सिंह, वरुण सिंह,बबलू शुक्ला, मुन्ना सिंह, अजय सिंह, मृत्युंजय सिंह, सितेश सिंह बिट्टू, रंजीत गुप्ता, संजीव सिंह, अजीत सिंह, छोटू पांडे, मेजर राणा प्रताप सिंह, विरेश पांडे, लखन उपाध्याय सहित अनेक सदस्यों ने अपना योगदान दिया
जनहित में
