गरीब एवं असहाय लोगों के बीच खाने का 200 पैकेट वितरित किया गया।
आरा:–कोरोना महामारी को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन लगाने के बाद मुसीबत में पड़े गरीबों के बीच खाद्यान्न समस्या को देखते हुए अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान क्रीं कुण्ड शिवाला वाराणसी के सौजन्य से पीठाधीश्वर परम पूज्य बाबा सिद्धार्थ गौतम रामजी के दिशा निर्देश में इस वैश्विक कोरोना महामारी एवं लाकडाउन के 13वे दिन भी बिहार के भोजपुर जिला के आरा,

रमना मैदान रोड़, पुर्वारी गुमटी, स्टेशन रोड़ आरा, बाई पास धरहरा एवं आदि स्थानों पर गरीब एवं असहाय लोगों के बीच खाने का पैकट मांं मैत्रायणी योगिनी सेकेण्डी स्कूल गुण्डी, आरा की ओर से 200 पैकेट वितरित किया गया।

खाना वितरण करने के दौरान लोगो के बीच दुरी और लोगो से आग्रह किया गया की आपलोग लॉक डाउन पालन करे.