मुखिया पति व स्कूल के संचालक द्वारा गरीब लोगों के बीच राशन वितरण किया।
संवाददाता रामेश कुमार उपध्याय, बड़हरा
बड़हरा।प्रखंड अंतर्गत गुंडी बभनगांवा गांव दलित मुहल्ले मे मुखिया के पति द्वारा गरीबों व असहाय लोगों के बीच सैकड़ों परिवार के बीच खाना का पाकेट बना वितरण किया।आपको बता दें कि वैश्विक कोरोना महामारी का रोकधाम के लिए सरकार द्वारा लॉक डाउन करने से गरीब एवं मजदूर परिवार के बीच उतपन्न खाधान्न की समस्या को देखते हुए अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं संस्थान क्रीं कुंड6 शिवाला वाराणसी के पीठाधीश्वर परम् पूज्य बाबा सिद्धार्थ गौतम रामजी के दिशा निर्देश पर माँ मैत्रायणी योगिनी सेकेंडरी स्कूल के सौजन्य से गरीब असहाय परिवार के बीच खाने का पैकेट वितरण किया गया ।

स्कूल परिवार के सदस्यों द्वारा पश्चमी गुंडी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अंशु उपाध्याय के उपस्थिति में बभनगावा गाँव के दलित मुहल्ले में चिन्हित गरीब परिवारों को लगभग दो सौ पैकेट खाना वितरण किया गया । सोशल डिस्टनसिंग का अनुपालन करने के साथ गरीब परिवार के बीच पैकेट में पांच पूड़ी और सूखा सब्जी बना कर वितरण किया गया ।

इस कार्य को करने में विद्यालय के मंटू सिंह, भुनेश्वर सिंह,विकास सिंह एवं रविन्द्र पांडेय का सराहनीय योगदान रहा है । इस दौरान विद्यालय के ओर से बताया गया कि लॉक डाउन के अवधि तक अलग अलग गावो में गरीब परिवारों के बीच खाना का पैकेट वितरण करने का काम जारी रहेगा।इस तरह के गरीबों का मसीहा मुखिया द्वारा सामाग्रियां वितरण करने से लोगों ने काफी सराहना करते मिले।