सवारथ साहू विद्यालय में बने आइसोलेशन सेंटर का जायजा लेने पहुंचे विधायक लोहिया…
जगदीशपुर विधायक पहुंचकर विधि व्यवस्था का लिया जायजा, मच्छरदानी पर…?
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर
जगदीशपुर:आइसोलेशन सेंटर के जायजा लेने लगातार जनप्रतिनिधि पहुंच रहे हैं जगदीशपुर। तरारी विधायक के बाद जगदीशपुर विधायक पहुंचे।स्थानीय विधायक राम विष्णु सिंह लोहिया शनिवार को जगदीशपुर पहुंचकर नगर के सवारथ साहू प्लस टू उच्च विद्यालय के परिसर में बने आइसोलेशन सेंटर के जायजा लिया।दल बल के साथ पहुंचे विधायक ने आइसोलेशन सेंटर में मौजूद लोगों से विधि व्यवस्था का हालचाल जाना।

रह रहे लोगों ने विधायक से बताया कि यहां सभी विधि व्यवस्था सही है। खानपान का समुचित व्यवस्था है। सिर्फ मच्छर के प्रकोप ज्यादा होने से सोने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। विधायक से लोगों ने मच्छरदानी का बंदोबस्त करने को कहा। विधायक के साथ मौजूद राजद प्रखंड अध्यक्ष भोला खान ने दूरभाष के माध्यम से मजिस्ट्रेट व कनीय अभियंता रौशन पांडे को सेंटर पर बुलाया। सेंटर पर मौजूद विधायक ने रोशन पांडे से मुखातिब होते हुए सेंटर के लोगों की परेशानी रखी। विधायक ने लोगों को सोशल डिस्टेंस के पालन करने के लिए सभी से कहें। उन्होंने बताया कि आज महामारी से मानव जाति परेशान है। इससे बचने का उपाय घर पर ही है।