कड़ारी पंचायत की मुखिया नेहा सिंह के सहयोग से बांटा गया मास्क व साबुन।
संवाददाता सोनू शर्मा/आरा
आरा:-आरा प्रखंड के कडारी पंचायत के मुखिया नेहा सिंह और पैक्स अध्यक्ष एवं मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह सोलंकी अपने पंचायत के धोबहां एवं हर्जन टोली में बुधवार को शाम को समय कोरोना वायरस को लेकर अभियान चलाया गया।

सरकार द्वारा लोक डाउन का पालन करें एवं सतर्क रहने का अपील की इस मौके पर प्रतिनिधि सा पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सोलंकी ने पंचायत के के विभिन्न गांव में जागरूक करने बल देते हुए साफ-सफाई एवं घर से बाहर ना निकलने की हिदायत दी गई ।

मौके पर उमाशंकर सिंह, लक्ष्मण सिंह, मनीष सिंह ,डब्ल्यू सिंह, नटवरलाल ,राजा सिंह ने लोगों के बीच पहुंचकर मास्क एवं साबुन वितरित किए तथा जागरूक अभियान भी चलाया गया कासिम खान एवं बृजेश सिंह ने अपने गीतों से जनता को जागरूक करते रहे ।