आरा में पति पत्नी और बच्चा ब्लास्ट में झुलसे,सदर अस्पताल से पटना रेफर
आरा के टाउन थाना क्षेत्र में घटी घटना, तफ्तीश में जुटी पुलिस
संवाददाता संतोष कुमार चौधरी/आरा
आरा:इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक ही परिवार के 3 लोग ब्लास्ट में बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। घटना भोजपुर जिले के आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र की है।भलूहीपूर मोहल्ला स्थित घर में ब्लास्ट होने से पति पत्नी और बच्चा तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थाना के थाना अध्यक्ष जन्मेजय राय एवं उनकी टीम तीनों को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया।तत्पश्चात सदर अस्पताल में तीनों का प्राथमिक उपचार किया गया इसके बाद डॉक्टर ने गंभीर स्थिति देखते हुए तीनों को पटना रेफर कर दिया है।

वैसे यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि महिला अपने छोटे से बच्चे के लिए दूध गरम करने के लिए अपने पति के साथ गैस जलाने जैसे ही पहुंची तो अचानक पाइप से गैस लीक के कारण आग फफक कर उसके कपड़े में पकड़ लिया।

इसके पश्चात देखते ही देखते पति पत्नी वह बच्चा बुरी तरह झुलस गए. फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ भी वहां पहुंच गए इसके बाद उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है.क्या ब्लास्ट किया इसका पता लगाया जा रहा है।