सरपंच के द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष मे दिया पचास हजार रुपये का चेक।
संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय/बड़हरा
बड़हरा।प्रखंड अंतर्गत पूर्वी बबुरा पंचायत के सरपंच फूहां पंचायत के सह राम चिमनी भट्ठा के मालिक चन्द्रमणी दूबे ने कोरोना महामारी के इलाज को लेकर पच्चास हजार रूपए की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दान की है।इस राशि का चेक उनके चिकित्सक पुत्र डॉ अविनाश कुमार दुबे ने जदयू प्रखंड अध्यक्ष दूर्गा पटेल की उपस्थिति में प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ सुशील कुमार के हाथों में सौंपी।

राहत राशि का चेक प्राप्त करते हुए बीडीओ ने कहा यह समाज हित के लिए बड़ा ही पुण्य का कार्य है। जिसमें सबको आगे आकर सहयोग का हाथ बढ़ाना चाहिए।इस सराहनीय प्रयास करने को लेकर लोगों मे तरह तरह चर्चाएं हो रही।इस आपदा के घड़ी में सराहनीय योगदान दिया।