आग लगने से जलकर बोझा राख।
संवाददाता रमेश कुमार उपध्याय, बड़हरा
बड़हरा। बड़हरा थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव में फूस के रखे बोझों में लगी आग से आस-पास के कई घर भीषण अग्नि की चपेट आने से बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार सेमरिया गांव निवासी डिग्री बिन्द का छोटा सा बच्चा अन्य बच्चों के साथ खेल-खेल में फूस के बोझे में सलाई से आग जला दिया।घटना के समय उस बालक के घर के लोग खेतों में फसल कटनी करने गए थे।

आग भीषण रूप लेने लगी तथा उसके बिल्कुल समीप स्थित काशी सिंह के खपरैल मकान के साथ भगेड़न बिन्द व विश्वकर्मा बिन्द के झोपड़ीनुमा घरों की तरफ भयानक लपटें बढ़ने लगी। जिससे बचाने की शोर मुहल्ले में मचने लगी।आग लगते ही ग्रामीणों मे अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।फौरन ही लोगों की एकत्र भीड़ आग से घरों को बचाने में जी-जान से जुट गई। फलस्वरूप किसी का कुछ भी नुकसान नहीं हुआ तथा आग नियंत्रित कर ली गई।अगर ग्रामीण सर्तक नहीं होते तो सभी लोगो का आग के चपेट से भारी नुकसान हो जाता।
