फसल से लहलहा रहे खेत, अब काटने की चिंता, मजदूरों का संकट किसानों की परेशानी।

सवांददाता कुणाल सिंह, गड़हनी

गड़हनी :-गड़हनी प्रखण्ड क्षेत्र में किसानों की मुश्किलें थमती नहीं दिख रहीं। एक तरफ बेमौसमी बारिश, ओलावृष्टि और आंधी की मार तो दूसरी तरफ़ कोरोना वाइरस के संक्रमण का प्रकोप। खेतों में सरसों,मसूर,चना,की फसल तैयार है,जबकि गेहूं की फसल भी एक दो दिनों तक कटाई के लिए आ जाएगी। कोरोना से निपटने के लिए बिहार की सीमाएं सील होने से अब किसानों को मजदूरों की चिंता सताने लगी है।

फसल कट भी गई तो इन्हें मंडियों में कैसे पहुंचाएंगे, इसको लेकर उनके माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही हैं।
किसानों की फसल कटाई का पूरा दारोमदार दूसरे प्रदेशों से आने वाले मजदूरों पर टिका है। हर साल गेहूं की कटाई के लिए दूसरे जिले या राज्य से अनेकों मजदूर यहां पहुंचते हैं।

कोरोना वाइरस संक्रमण के चलते जिला में पूरी तरह लॉक डाउन है। इसके चलते न तो बसें चल रही और न ही ट्रेन। ऐसे में इन मजदूरों का गड़हनी में पहुंचना मुश्किल ही नामुमिकन है। यही वजह है कि किसानों की नींद उड़ी हुई ।कैसे अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करेंगे,कृषि पर आधारित किसान।

ये भी पढ़े :-स्कूल में बनाये गये आईसोलेशन वार्ड में पहुंचे 14 लोगhttps://atncitynews.com/school-me-bnaya-gaye/


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275