स्कूल में बनाये गये आईसोलेशन वार्ड में पहुंचे 14 लोग

पेयजल, बाथरूम समेत अन्य समस्याओं को लेकर दिखे नाराज

संवाददाता राजकुमार सिंह (बब्लू),बिहिया

बिहिया. नगर स्थित कन्या मध्य विद्यालय में बनाये गये आइसोलेशन वार्ड में बुधवार को देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले 14 लोग पहुंचे जिन्हें प्रशासन द्वारा विद्यालय में रखा गया है. विद्यालय में रखे गये 14 लोगों में एक महिला व उसके साथ महज 5 व 7 वर्ष की बच्चियां भी हैं. हालांकि विद्यालय में रखे गये लोगों में व्यवस्था को लेकर काफी नाराजगी देखी गयी. लोगों का कहना था कि उनके रहने के लिए कमरे में महज दरी बिछा दी गयी है जिस पर सोना कठिन हो रहा है.

मच्छरों का प्रकोप ज्यादा है तथा ओढ़ने के लिए भी कोई चादर की व्यवस्था नहीं है. नल से गिर रहा पानी इतना गंदा आ रहा है कि पीने से बीमार हो जाने का खतरा है तथा बाथरूम भी गंदगी के कारण प्रयोग करने लायक नहीं है. लोगों ने बताया कि उनकी कई जगह जांच हो चुकी है जिसमें उन्हें कोई भी परेशानी नहीं पायी गयी. इसके अलावा बिहिया के भी डॉक्टर ने उनका जांच किया है जिसमें सब कुछ सामान्य है फिर भी उन्हें आइसोलेशन में रखना उचित नहीं है फिर भी अगर प्रशासन उन्हें रखना चाहे तो कम से कम व्यवस्था इतनी तो रहे कि वे रह सकें. विद्यालय में रह रहे लोगों ने निरीक्षण के लिए पहुंचे बीडीओ को भी अपनी परेशानियां बतायी. बीडीओ ने संबंधित लोगों को व्यवस्था बेहतर करने का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़े :-बिहिया में खेल मैदान पर लगने लगी सब्जी व फल की दुकानेंhttps://atncitynews.com/bihiya-me-khel-maidan-pr-lagne-lagi-sabji-phal-ki-dukan/


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275