कोरोना का संक्रमण रोकने के प्रशासनिक अभियान में नगरवासी खुलकर करें सहयोग: मुख्य पार्षद
महामारी से बचने के लिए अपने-अपने घरों में 14 अप्रैल तक रहना होगा
रखें स्वच्छता का ख्याल, जीवन होगा खुशहाल
संवाददाता सूरज कुमार राठी,जगदीशपुर
जगदीशपुर:कोरोना के प्रकोप से बचाव की लड़ाई में सबका सहयोग जरूरी है। इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के अनुसार सभी को अपने-अपने घरों में 14 अप्रैल तक रहना है। उपरोक्त बातें नगर पंचायत के मुख्य पार्षद मुकेश कुमार गुड्डू ने कही।उन्होंने कहा कि नपं के स्वच्छता अभियान के बहादुर सेनानी बनकर मोर्चा संभालने उतरे सफाई कर्मी पूरे नगर को बेहतर साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छ और सुरक्षित रखने का काम कर रहे है। मुख्य पार्षद ने नपं क्षेत्र के लोगों को कहा कि कचरा कम से कम हो साफ-सफाई उम्दा हो, इसमें हम सभी को योगदान देना है।नगर को साफ-सुथरा और सेनेटाइज करने में नगर पंचायत ने पूरी ताकत झोंक दी है।

नपं क्षेत्र में सफाई कर्मियों द्वारा फार्मिंग मशीन से ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है।कोरोना वायरस को संक्रमण को रोकने के लिए नगर पंचायत के सफाई कर्मी नगर में पूरे सेनेटाइज करने में इन दिनों लगे हुए हैं।इसको लेकर मैं खुद मॉनिटरिंग कर रहा हूँ। उन्होंने संक्रमण रोकने के लिए प्रशासनिक अभियान में खुलकर नगरवासियों से सहयोग देने की अपील की है। श्री मुकेश कहते हैं कि पीड़ितों की सेवा करना बहुत ही पुण्य कार्य है। जब देश में संकट आया है, तो हर भारतीय के कर्तव्य होता है कि संकट से प्रभावित लोगों की सेवा में आगे आएं। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत अपने अस्तर से आम लोगों की सेवा में तत्पर है। गौरतलब हो कि मुकेश कुमार गुड्डू महामारी से नगरवासियों को बचाने के लिए देशभर में लागू लॉकडाउन को सफल बनाने में हर तरह से दिन रात लगे हुए हैं।वे सड़क पर उतर कर लगातार लोगों को लॉक डाउन पालन करने की अपील कर रहे हैं।



ये भी पढ़े :-मां काली का पट खुला,जयकारे के साथ संसार के संकट को हरने की भक्तों ने लगाई गुहारhttps://atncitynews.com/maa-kali-ka-pat-khula-jaykare-ke-sath-sansar-ke/