मां काली का पट खुला,जयकारे के साथ संसार के संकट को हरने की भक्तों ने लगाई गुहार

तीन लोगों की मौजूदगी में मां की हो रही है पूजा

पूजा समिति मां के पंडाल मेंभीड़ नही लगाने के की अपील

संवाददाता सूरज कुमार राठी,जगदीशपुर

जगदीशपुर: रामनवमी पर्व में नगर के मुख्य चौराहे के समीप वीर कुंवर सिंह किला गेट के पास स्थापित मां काली के प्रतिमा का पट्ट वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंगलवार की शाम खुला।पट के खुलते ही माता के जयकारों के साथ संसार के संकट को हरने की गुहार मां के भक्तों ने लगाई। अनुपमा काली पूजा समिति के तत्वावधान में मां काली का प्रतिमा स्थापित कर तीन श्रद्धालुओं की मौजूदगी में ही
भक्तिमय माहौल में पूजनोत्सव किया जा रहा है। आयोजन समिति के कुमार गौतम ने बताया कि वर्ष 2006 से ही मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजन किया जा रहा है।रामनवमी के दिन गुरुवार सुबह 8 बजे से हवन किया जाएगा।कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूजा समिति ने कम लोगों के बीच ही पूजा करने का निर्णय लिया है। पंडित तारकेश्वर बाबा, रिपु केसरी व टनु गुप्ता के देखरेख में पूजा चल रहा है।वही मां के पंडाल में भीड़ नही लगाने के लिए पूजा समिति कर रहा है अपील

नहीं निकलेगी रामनवमी की शोभायात्रा

ऐतिहासिक धार्मिक और सांस्कृतिक नगरी में आज नहीं निकलेगी रामनवमी की शोभायात्रा।नॉवेल कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से न फैले एवं इसकी ससमय रोकथाम हो, इसके मद्देनजर रामनवमी समिति ने फैसला लिया था। रामनवमी समिति के अध्यक्ष आकाश कुमार ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के भक्त आज अपने घर में ही भगवान राम की पूजा अर्चना करें और इस महामारी से निजात पाने के लिए भगवान से प्रार्थना करें।

लॉकडाउन के कारण काली मंदिर रहेंगे बंद

जगदीशपुर स्थित मां बहर्षि काली मंदिर लॉकडाउन के कारण बंद रहेंगे।इसको लेकर नगर पंचायत और पूजा समिति लगातार कई दिनों से प्रचार प्रसार कर श्रद्धालुओं को जागरूक होने का काम किया है।कोरोना वायरस जैसी महामारी को देखते हुए निर्णय लिया गया है। गौरतलब हो कि बहर्षि काली मंदिर में नवमी के नवरात्रि के दिन हजारों की संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं का मां काली का पूजा करने के लिए भीड़ लगता है।लेकिन इस बार लॉकडाउन व संक्रमण ना फैले इसको लेकर मंदिर का पट अगले आदेश तक बंद किया गया हैं।

ये भी पढ़े :-संकट में संबल: छात्रों ने पॉकेट खर्च के पैसों से बांटी राहत सामग्रीhttps://atncitynews.com/chhtrao-ne-packet-kharch-ke-paiso-se-banti-rahat-samgri/


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275