संकट में संबल: छात्रों ने पॉकेट खर्च के पैसों से बांटी राहत सामग्री

संकट में संबल: छात्रों ने पॉकेट खर्च के पैसों से बांटी राहत सामग्री

गरीब-असहाय लोगों को मदद करने से मिलता है सुकून : छात्र राहुल

बेसहारा गरीबों का सहारा बनी युवा छात्रों की टोली

आटा, चावल,आलू दाल अन्य सामग्री तीन दिनों से बांट रहे हैं छात्र

अब तक तीन सौ से अधिक परिवारों के बीच छात्रों ने बांटी सामग्री

संवाददाता सुरज कुमार राठी,जगदीशपुर

जगदीशपुर: लॉकडाउन का सबसे अधिक असर गरीबों और बेसहारों पर पड़ा है। मजदूर, रिक्शा चलाने वाले और भीख मांगकर गुजारा करने वाले सैकड़ों लोगों के सामने भूखे रहने की नौबत आ गई है। ऐसे लोगों को आखिरकार राह मिल ही जाती है।जगदीशपुर के छात्र राहुल साहू, एमजे मयंक, धीरज वर्मा, रवि रंजन, अतुल मिश्रा, अमित कुमार, अभिषेक मिश्रा, विकी बाबा, आदित्य, अमन सोनी, दीपू कुमार, अविनाश कुमार ने भी नहीं सोचा होगा कि पॉकेट मनी बचा कर गरीब तबके लोगों के बीच खाद्य सामग्री बाटेंगे। लेकिन कभी-कभार ऐसा सेवाभाव भी देखने को मिल जाता है जो समाज को नई सीख देता है। ये सभी छात्रों ने सेवाभाव की ऐसी ही मिसाल पेश कर रहे हैं। ये गरीबों का पेट भरने के लिए अपनी पॉकेट मनी तक खर्च कर रहे है।सभी छात्रों ने अपने स्तर से जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री बांट रहे हैं।लॉक डाउन की स्थिति से जूझ रहे मजदूर गरीब तबका के लोगो के प्रति छात्रों ने मानवता की मिसाल पेश की है। छात्र राहुल साहू के साथ दर्जनों छात्र ने भूखों को पांच किलो आटा, चावल, तीन किलो आलू सहित अन्य सामग्री बांटकर मानवता का परिचय देने का काम कर रहे हैं।ऐसे में छात्रों द्वारा नगर सहित आसपास के जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री बांटते देख लोगों ने कहा कि छात्रों ने मानवता का परिचय दिया है। दूसरों को भी इससे प्रेरणा लेने की जरूरत है।

दूसरों को खुशी देकर मिलता है सुकून

असहाय गरीबों की मदद का जज्बा नगर के युवा छात्रों में देखने को मिल रहा है। जरुरतमंदों की मदद के लिए सकारात्मक पहल की है। आपस में पॉकेट मनी जोड़ कर युवाओं ने खानपान की सामग्री बांटकर गरीबों के बीच मदद कर रहे हैं।घर से मिलने वाले पॉकेट खर्च से राशि एकत्र कर नेक कार्य मे जुटे हैं ये सभी छात्र।
छात्रा राहुल साहू ने बताया अपने लिए ताे सभी जीते हैं। गरीब परिवार के चेहरे पर खुशी देख कर जाे सुकून मिलता है वाे और कहीं नहीं मिल सकता। छात्र मयंक बताते हैं सभी साथी मिलकर काम कर रहे हैं।अब तक तीन सौ परिवार को अनाज वितरण कर चुके हैं। यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा जब तक लॉक डाउन खत्म नहीं हो जाता है।

ये भी पढ़े :-मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा ,स्वयंसेवी संगठन और समाजसेवी भी बढ़-चढ़कर कर रहे है सहयोगhttps://atncitynews.com/manav-seva-sabse-badi-seva/


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275