मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा ,स्वयंसेवी संगठन और समाजसेवी भी बढ़-चढ़कर कर रहे है सहयोग
संवाददाता सोनू शर्मा,आरा
कोरोना संकट का दंश झेल रही मानवता की सेवा में स्वयंसेवी संगठन सरकार के साथ ही समाजसेवी भी बढ़-चढ़कर सहयोग करना शुरू कर दिए हैं।

ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण से आमजन को बचाने हेतु केंद्र सरकार ने 21 दिनों का लॉक डाउन हो घोषित कर रखा है। जिससे आम जनता को हो रही असुविधा के मध्य नजर समाज सेवी संगठन अंकुर, पूर्वी पंचायत, आयर के सौजन्य से चितरंजन सिंह उर्फ बबुआ जी के द्वारा अपने ग्रामीण जरूरतमंद जनता के बीच साबुन एवं बिस्किट का वितरण किया गया। साथ ही यह संदेश और समझाने का प्रयास किया गया कि वायरस संक्रमण के दौर में आप लोग सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखें, अपने घरों से अनावश्यक ना निकले और जितना हो सके अपने हाथों को नियमित रूप से साबुन से धोते रहें।

इस समाज सेवी संस्था ने पूर्वी आयर पंचायत के ग्राम आयर तथा रामकोषा में जरूरतमंदों के बीच बिस्किट तथा साबुन घर-घर पहुंचाने का एक छोटा प्रयास किया गया, जो आपदा की स्थिति में आगे भी जारी रहेगा।

ये भी पढ़े :-कोरोना के कहर के बीच भोजपुर पुलिस ने जारी किया अपना ऑफिशियल ऐप ,राज्य में बना पहला जिलाhttps://atncitynews.com/bhojpur-police-ne-jari-kiya-app/