बच्चे की मौत पर सदर अस्पताल में की हंगामा
संवाददाता/ कुणाल कुमार/सुपौल
सुपौल:- जिला के पिपरा थाना क्षेत्र के पथरा दक्षिण वार्ड नंबर 9 में बच्चे की डूबने से मौत परिजनों ने सदर अस्पताल में किया हंगामा परिजनों का आरोप है कि पर्यंशु कुमार को जब सदर अस्पताल लाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मिरत गोसित कर दिया जब बच्चे को घर लजाया गया तो बच्चा रोने लगा फिर आनन फानन में एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने कहा बच्चा 5 मिंट पहले बच्चे की मृत्यु हो गई है ।

फिर पुनः बच्चे को सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया मौके पर पहुंचे सदर थाना अध्यक्ष ने बताया कि बच्चे की मृत्यु हुई है और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।