कोरोना के कहर के बीच भोजपुर पुलिस ने जारी किया अपना ऑफिशियल ऐप ,राज्य में बना पहला जिला
संवाददाता लोकेश दिवाकर/आरा
भोजपुर, आरा । साइबर अपराध के क्षेत्र में जाने-माने अधिकारी भोजपुर पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार ने जिला वासियों को मंगलवार एक विशेष तोहफा दिया । भोजपुर पुलिस नाम का एप्लीकेशन आम जनता को सुपुर्द करते हुए सुशील कुमार ने कहा कि भोजपुर पुलिस सदैव जिलेवासियों के हित के लिए तत्पर है, जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए और आज इंटरनेट के दौर में कदम से कदम मिलाते हुए भोजपुर पुलिस ने अपना एप्लीकेशन जिलेवासियों के समक्ष ज़ारी किया है ।

उक्त एप्लीकेशन का प्रयोग करके आम नागरिक न सिर्फ विभिन्न पुलिस पदाधिकारियों ,थानों का नंबर प्राप्त कर सकते हैं बल्कि आचरण प्रमाण पत्र जैसे महत्वपूर्ण प्रमाण पत्रों के लिए बिना भागदौड़ किए आसानी से आवेदन भी उक्त एप्लीकेशन के माध्यम से कर सकते हैं। पासपोर्ट सत्यापन, खोया पाया ,ऑनलाइन शिकायत जैसी सारी सुविधाएं ऐप के माध्यम से आम जनता प्राप्त कर सकती है।

करोना जैसी वैश्विक महामारी के दौर में पुलिस की यह अनोखी पहल जनता के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है, इस एप्लीकेशन के माध्यम से जिलेवासी ऑनलाइन दवाएं और किराना वस्तुओं की भी जरूरत भी दर्ज कर सकते हैं जिसे भोजपुर पुलिस आपके नजदीकी दुकानदारों तक पहुंचाएगी और दुकानदार उन वस्तुओं को आपके घर तक पहुंचा देंगे।

भोजपुर पुलिस की यह पहल वास्तव में अपने आप में काफी अनोखी और सराहनीय है विशेष तौर पर जब विश्व इस तरह की भयंकर महामारी से जूझ रहा हो ऐसे समय में इस तरह का एप्लीकेशन आना जिलेवासियों के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं होने वाला, क्योंकि बहुत सारे ऐसे बुजुर्ग लोग हैं ,शारिरिक दिव्यांग लोग हैं जो अपनी जरूरत की वस्तुओं ,दवाओं , किराना सामानों की कमी से जूझ रहे हैं और उनकी पूर्ति के लिए उन्हें दुसरो पर निर्भर रहना पड़ रहा है वैसे में भोजपुर पुलिस का एप्लीकेशन उनके लिए वरदान साबित होने वाला है।
ऐप को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर के इस लिंक पर जा सकते हैं:- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.moc.epolice.bh


