कोरोना के मद्देनजर लोगों को 247 बेसिस पर निशुल्क सेवा देगा यह चिकित्सक

सोनू शर्मा/आरा

आरा:- कोरोना की वजह से पूरी दुनिया लॉक डाउन की स्थिति में है। भारत के लिए भी अगले दो से 3 सप्ताह बहुत चुनौतीपूर्ण है। डॉक्टर पीड़ितों की मदद में दिन-रात जुटे हुए हैं। इस वक्त कोई भी अस्पताल बेहद संवेदनशील है। सरकार की अपील भी है कि यदि आप किसी छोटी मोटी बीमारी से ग्रसित हो या फिर आपको कोरोना को लेकर कोई संदेह हो और यदि आप किसी वजह से सरकारी तंत्र तक नहीं पहुंच पा रहे हैं तो आप अपने संपर्क के किसी चिकित्सक से संपर्क कीजिए जो एमबीबीएस हो या जो भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त परिषद से पंजीकृत हो। वैसे प्रोफेशनल चिकित्सक या स्वास्थ्य कर्मी से आप संपर्क कीजिए और उन से जानकारी प्राप्त कीजिए।
कोरोना से हमारी लड़ाई में ऐसी छोटी-छोटी सावधानी सरकार का काम आसान करेंगी। इसलिए आपकी भी कोई स्वास्थ समस्या है तो आप सीधे सरकारी अस्पताल में नहीं जाकर अपने पास पड़ोस के किसी अच्छे डॉक्टर से संपर्क करें।

डॉ अरविंद कुमार सिंह

यदि कोई ऐसा व्यक्ति आपकी नजर में या जानकारी में नहीं है तो मैं आपको एक नंबर लिखवाता हूं। नंबर है 790 335 68 66। इस नंबर पर आपको एमबीबीएस चिकित्सक डॉ अरविंद कुमार सिंह मिलेंगे। डॉक्टर साहब भारतीय आर्मी द्वारा संचालित ईसीएचएस, आरा के कार्यकारी प्रमुख रह चुके हैं। आप इनसे 24 * 7 बेसिस पर निशुल्क परामर्श प्राप्त कर सकेंगे।

आपको सिर्फ इतना ही करना है कि आप अपनी समस्या इन्हें व्हाट्सएप कर दें और डॉक्टर साहब आपको आवश्यक परामर्श व्हाट्सएप से भेज देंगे या फिर अगर आपका फोन लग जाए तो आप बात करके अपनी समस्या का निदान प्राप्त कर सकते हैं।

मीडिया की पहल पर डॉक्टर साहब ने यह सेवा 24 * 7 बेसिस पर उपलब्ध कराई है, जो बिल्कुल निशुल्क है। ध्यान रहे अनावश्यक कॉल करने से कोई दूसरा व्यक्ति परामर्श पाने से वंचित हो सकता है। इसलिए बहुत आवश्यकता होने पर आप इस नंबर का उपयोग अपने या अपने आस पड़ोस की बेहतरी के लिए करें।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275